राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का डीएम ने किया उद्घाटन
उद्घाटन के दौरान डीएम तथा अन्य


पूर्णिया, 24 जुलाई (हि.स.)। महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम पूर्णिया में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार (भा.प्र.से.) ने दीप प्रज्वलित कर किया । यह प्रतियोगिता 24 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें अंडर-11 और अंडर-13 आयु वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।

प्रतियोगिता में बिहार के 13 जिलों से लगभग 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर जिला पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

इस मौके पर अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राज कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी, टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारी और सभी प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे। आयोजन ने जिले में खेल संस्कृति को नया ऊर्जा देने का कार्य किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह