Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 24 जुलाई (हि.स.)। डोमिसाइल विरोधी आंदोलन में रांची के धुर्वा क्षेत्र के तीन युवाओं दीपक, बबलू और आरके सिंह के चित्र पर शहीद स्मारक सहित चौक पर छात्र युवा संघर्ष समिति ने श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में समिति के सदस्योंर ने मौन रखकर शहीदों के तैलीय चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
मौके पर छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललित नारायण ओझा ने कहा कि अलग राज्य गठन के बाद 24 जुलाई 2002 को हुई हिंसा में आदर्श नगर धुर्वा में इन तीनों युवाओं की मौत हुई थी। लेकिन आज तक सरकार ने इनके घर जाकर परिजनों से मिलना जरूरी नहीं समझा और न ही इनके आश्रितों को कोई सरकारी सहायता दी गई। उन्होंईने कहा कि छात्र युवा संघर्ष समिति मांग करती है कि समिति के मांगों पर राज्य सरकार विचार कर और इनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए सकारात्मक दिशा में प्रयास करे।
श्रद्धांजलि सभा में संजय कुमार जायसवाल, दीपक कुमार वर्मा, धर्मराज यादव, सत्येंद्र राय, मथुरा राय, बाली राय, मनोज पासवान, सोली पासवान, सुशील राय, बलिंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak