एसएसबी ने पिकअप पर लदे तस्करी के सौ बोरा यूरिया किया जब्त
अररिया फोटो:एसएसबी ने किया यूरिया जब्त


अररिया 24 जुलाई(हि.स.)। एसएसबी 52 वीं वाहिनी की कुआड़ी बीओपी कंपनी के द्वारा विशेष नाका गश्ती के दौरान भारत से तस्करी कर पिकअप गाड़ी नेपाल ले जाए जा रहे सौ बोरा यूरिया को जब्त किया।एसएसबी की विशेष नाका गश्ती ने यह कार्रवाई कुर्साकांटा के लैलोखर वार्ड संख्या एक में भारत नेपाल पीलर संख्या 168/1 के पास की। यह जानकारी आज एसएसबी कुआड़ी बीओपी के इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने गुरुवार को देते हुए बताया कि पिकअप गाड़ी सहित जब्त यूरिया को फारबिसगंज कस्टम कार्यालय के सुपुर्द कर दिया गया है।

एसएसबी कुआड़ी कंपनी के इंस्पेक्टर उमेश कुमार के नेतृत्व में जवान राजीव कुमार,संदीप कुमार,सत्येंद्र कुमार,विपिन कुमार,तोलन कुमार राम सहित दस से बारह की संख्या में मौजूद जवानों ने यह कामयाबी हासिल की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर