Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
मीरजापुर, 24 जुलाई (हि.स.)। चुनार थाना क्षेत्र के जमुई-चुनार मार्ग पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कहर बरपा दिया। जमुई ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे बने एक मकान में घुस गई। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो जमुई की ओर से चुनार की तरफ तेज रफ्तार में आ रही थी। अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पहले एक हैंडपम्प से टकराई फिर बगल के मकान में जा घुसी। हादसे में चुनार के टम्मलपट्टी निवासी 40 वर्षीय मंगल जायसवाल की मौके पर मौत हो गई। वहीं सरस्वती (32) और राजू प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। राजू की हालत चिंताजनक होने के चलते उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया। हादसे के बाद चालक अभय यादव मौके से फरार हो गया।
गुस्साए स्थानीय लोगों ने वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमुई-चुनार मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। स्थिति को संभालने के लिए एसडीएम चुनार राजेश वर्मा और सीओ मंजरी राव मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है और चालक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक मंगल जायसवाल के पुत्र यश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा