गैंगस्टर, पाक्सो व नारकोटिक्स मामलों में तेजी लाएं—डीएम, एसएसपी ने की समीक्षा बैठक
अभियोजन कार्यों एवं जिला स्तरीय नारकोटिक्स मामलों की गहन समीक्षा बैठक करती जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा।


- शासकीय अधिवक्ताओं को पैरवी में गंभीरता बरतने व गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश

मीरजापुर, 24 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में अभियोजन कार्यों एवं जिला स्तरीय नारकोटिक्स मामलों की गहन समीक्षा बैठक की। बैठक में अभियोजन की माहवार प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने शासकीय अधिवक्ताओं को गैंगस्टर, पाक्सो, विद्युत अधिनियम व आवश्यक वस्तु अधिनियम से जुड़े मामलों में पैरवी को प्रभावी बनाने और अधिकतम सजा सुनिश्चित कराने पर बल दिया।

डीएम ने निर्देशित किया कि महिला अपराध व पाक्सो जैसे संवेदनशील मामलों में न्यायालय में समयबद्ध तारीखें लगवाई जाएं और गवाहों की उपस्थिति की सूची थानेवार तैयार कर पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराई जाए, ताकि समय पर गवाहों को पेश किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि गवाह उपस्थित हैं तो उनकी गवाही अवश्य कराई जाए ताकि उन्हें बार-बार न आना पड़े।

नारकोटिक्स मामलों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु आबकारी व औषधि विभाग को निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर गठित टीमों के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर पर्यटन व वन क्षेत्रों में गहन चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों व स्थलों को चिन्हित किया जाए। अवैध भांग व अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए कहा कि इंटर व डिग्री कॉलेजों में नशा मुक्ति व विरोधी अभियान के तहत गोष्ठियां आयोजित कर जागरूकता फैलाई जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा