Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 24 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा
26 और 27 जुलाई को आयोजित की जा रही ग्रुप-सी की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को
लेकर प्रशासन ने पूरी सतर्कता और पारदर्शिता के साथ तैयारियां तेज कर दी हैं। गुरुवार को सोनीपत के उपायुक्त
सुशील सारवान ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दोनों दिन किसी भी कर्मचारी
को अवकाश न दिया जाए और सभी कर्मचारी अपने निर्धारित ड्यूटी स्थलों पर अनिवार्य रूप
से उपस्थित रहें। परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह परीक्षा राज्यभर के लाखों युवाओं के भविष्य से जुड़ी है, इसलिए
पूरी जिम्मेदारी और गंभीरता से परीक्षा प्रक्रिया संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता
है। परीक्षार्थियों के लिए आयोग द्वारा
क्या करें और क्या न करें संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षार्थी
स्पष्ट रंगीन प्रवेश पत्र (दोनों ओर एक ही पृष्ठ पर) के साथ नवीनतम फोटो चिपका कर और
एक मूल फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि अनिवार्य रूप से साथ लाएं। परीक्षा
केंद्र पर समय से पूर्व पहुंचें और केंद्र का स्थान पहले ही देख लें। धार्मिक या परंपरागत
पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थी समय से पहले रिपोर्ट करें।
परीक्षा कक्ष में प्रवेश के बाद
बुकलेट और ओएमआर शीट की जांच कर लें और सभी निर्देशों का पालन करें। परीक्षा में मोबाइल, घड़ी, बेल्ट,
पेन, आभूषण, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, व्हाइटनर जैसी वस्तुएं सख्त निषिद्ध हैं। एचएसएससी
द्वारा बॉलपॉइंट पेन उपलब्ध कराया जाएगा। स्वयं का पेन लाना मना है। ओएमआर शीट पर किसी
भी प्रकार का कटाव, मोड़ या निशान करना प्रतिबंधित है। रिपोर्टिंग समय के बाद प्रवेश
नहीं मिलेगा और अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर उम्मीदवारी रद्द होने के साथ-साथ कानूनी
कार्रवाई भी हो सकती है। उपायुक्त ने परीक्षार्थियों से
अपील की है कि वे आयोग के सभी निर्देशों का पालन करें ताकि परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण
ढंग से संपन्न हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना