Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—75 दिवसीय वार्ड प्रवास का पांचवा दिन,वार्ड में सीवर-नाली ओवरफ्लो देख अफसरों को लगाई फटकार
वाराणसी,24 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक अभियान के तहत वार्ड प्रवास कर रहे हैं । इस 75 दिवसीय वार्ड प्रवास में पांचवें दिन विधायक ने माँ बागेश्वरी वार्ड में प्रवास किया।
विधायक ने प्रवास के दौरान वार्ड में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया। वार्ड में जैतपुरा थाना से शुरू स्वच्छता अभियान प्यालेगढ़हा होते हुए माँ बागेश्वरी देवी मंदिर तक चलाया गया। इस अभियान में मार्ग में कई स्थानों पर नाली ध्वस्त व गली पिट चोक मिली। विधायक ने मौके पर उपस्थित नगर निगम के जोनल अधिकारी को तत्काल उसे ठीक करने का निर्देश दिया। उन्होंने वार्ड में ही जैतपुरा थाने के सामने गली में सीवर ओवरफ्लो पर जलकल के कनिष्ठ अभियंता को फटकार लगाते हुए मशीन लगाकर सीवर साफ़ करने को निर्देशित किया । मार्ग में स्थित शिव मंदिर के पास काफ़ी समय से मलबा इकट्ठा हो गया था, विधायक ने मौके पर नगर निगम के कर्मचारियों से पूरा मलबा हटवाया ।
—जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी
स्वच्छता अभियान के बाद विधायक ने जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी तथा वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त किया। इसके बाद जनसंपर्क कर स्थानीय लोगों का कुशलक्षेम जाना। प्रवास के दौरान विधायक ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पाँच पौधों का वृक्षारोपण किया। वार्ड प्रवास के दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया, मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पार्षद विवेक जायसवाल, पार्षद रोहित जायसवाल, बृजेश जायसवाल, राहुल मिश्रा, राजेश सेठ आदि भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी