Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देवघर, 24 जुलाई (हि.स.)। सावन माह में देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में लगातार श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है।
गुरुवार तड़के 04:11 बजे से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिवभक्तों की गूंज से पूरा रूट लाइन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। देश के हर कोने और विदेश से भी भक्त भोलेनाथ को जलार्पण कर रहे हैं।
सावन मेला में अब तक कुल 23 लाख 73 हजार 874 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जर्लापण किया है। साथ ही शीघ्र दर्शनम कूपन से 64 हजार 631 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। 11 से 22 जुलाई तक बाबा मंदिर की कुल आय दो करोड़ 39 लाख 25 हजार 311 रुपये हुई। इसमें मंदिर के अन्य स्त्रोतों से आय भी शामिल है। साथ ही मंदिर दान काउंटर से चांदी का सिक्का 10 ग्राम का 447 प्राप्त हुआ। वहीं शीघ्र दर्शनम कूपन से एक करोड़ 84 लाख 56 हजार 840 रूपये मिले।
यह जानकारी उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को आरएल सर्राफ स्थित अस्थाई मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में कुल 564 मजिस्ट्रेट और पदाधिकारियों के अलावा 9650 पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं। साथ ही चार सीआरपीएफ की कम्पनी, दो पुलिस अधीक्षक, सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त हैं। आगे मेला में 101 स्थानों पर आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही मेला में 81 चिकित्सक और पारा मेडिकल स्टाफ की संख्या 449 है। वहीं सामान्य एम्बूलेंस 24, 108 एम्बुलेंस 26 और पांच जीप है।
उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 765 सीसीटी कैमरा, 200 एआई कैमरा और 10 ड्रॉन कैमरा लगाए गए हैं। वहीं इस श्रावणी मेला में ऑनलाईन चैट बोर्ड क्यूआर कोड से 344 प्राप्त शिकायतों का निष्पादन किया गया। इसके अलावा श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए दो टेन्ट सीटी बनाये गये हैं, जिनमें कोठिया टेंट सीटी 1500 बेड की क्षमता और बाघमारा टेंट सीटी में 350 बेड की क्षमता के अलावा आध्यात्मिक भवन में 10 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।
उपायुक्तत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने मेला क्षेत्र में कुल 34 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गए हैं और स्वास्थ्य केंद्रों पर 11 से 22 जुलाई तक कुल 71,795 श्रद्धालुओं का इलाज किया गया है।
साथ ही परिवहन विभाग ने निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 90 लाख 24 हजार 925 रुपये और वाणिज्य कर वसूली एक से 23 जुलाई तक आठ करोड 53 लाख 37 हजार रुपये की प्राप्ति हुई है।
इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि श्रावण माह के शेष बचे दो सोमवारी पर भारी संख्या में कांवरियों के आने की उम्मीद है। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस के सभी अधिकारी पहले की तरह सभी जगहों पर मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों को पालन करेंगे।
इस मौके पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे