झज्जर में सीईटी परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी शटल सेवा
झज्जर में सीईटी परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी शटल सेवा


झज्जर, 24 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित की जाने वाली सीईटी परीक्षा के लिए झज्जर जिले में आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने विशेष शटल सेवा की व्यवस्था की है। यह सेवा झज्जर बस स्टैंड से सभी परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए चलाई जाएगी।

उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि चारों शिफ्टों में कुल 14,776 परीक्षार्थी झज्जर जिले में परीक्षा देने पहुंचेंगे, जिनके लिए शटल सेवा का संचालन सुनिश्चित किया गया है। शटल सेवा बस स्टैंड झज्जर से सभी परीक्षा केंद्रों के लिए यह सेवा परीक्षा के निर्धारित समय से पूर्व और पश्चात दोनों समय चलाई जाएगी। साथ ही, महिला अभ्यर्थियों के साथ एक परिजन को भी निशुल्क यात्रा की अनुमति होगी।

शटल सेवा पांच रूटों पर चलेगी, जहां 14 परीक्षा केंद्र स्थापित

रूट नंबर एक - इंडो अमेरिकन स्कूल, जयहिंद कॉलोनी झज्जर, अग्रसेन कॉलेज झज्जर, एलए सीनियर सकेंडरी स्कूल झज्जर,

रूट नंबर दो - शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर (ब्लॉक-ए), कुलदीप सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल गुरुग्राम रोड़ झज्जर, एचआर ग्रीनफील्ड वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर (बादली रोड़ झज्जर),

रूट नंबर तीन - पीजी नेहरू कॉलेज झज्जर सिटी (ब्लॉक-ए) बहुतकनीकी संस्थान झज्जर, गंगा इंटरनेशनल स्कूल कबलाना

रूट नंबर चार - न्यूटन हाई स्कूल छुछकवास रोड़ झज्जर, आरइडी स्कूल ओल्ड तलाव रोड़ झज्जर ब्लॉक-एक, आरइडी ओल्ड तलाव रोड़ (ब्लॉक-बी)

रूट नंबर पांच - दीप चंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा (झज्जर ब्लॉक-एक)

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज