जींद : सीईटी परीक्षार्थियों के लिए दूसरे जिलों में जाने के लिए की बसों की समुचित व्यवस्था
डीसी मोहम्मद इमरान रजा।


जींद, 24 जुलाई (हि.स.)। सीईटी परीक्षा देने वाले जिले के अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क व सुविधाजनक परिवहन के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों की व्यवस्था की गई है। 26 व 27 जुलाई को होने वाली सुबह सत्र की परीक्षा के लिए बसें सुबह तीन बजकर 30 मिनट और सायं सत्र के लिए सुबह नौ बजे से चलनी शुरू हो जाएंगी। परीक्षार्थियों के लिए यह बसें जींद, नरवाना, सफीदों, जुलाना, उचाना, पिल्लूखेड़ा, नगूरां, बस अड्डों से चलेंगी। इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भम्भेवा, उझाना, दनौदा, धमतान साहिब से भी बसें उपलब्ध करवाई जाएंगी।

डीसी मोहम्मद इरमान रजा ने गुरुवार काे बताया कि हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा शेड्यूल तैयार किया गया है। इसके अनुसार 26 जुलाई को सुबह व सायं के सत्र में होने वाली परीक्षा के लिए कुल 52252 परीक्षार्थियों के लिए 762 बसों व 27 जुलाई को 52010 परीक्षार्थियों के लिए भी 762 बसों की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार अन्य जिलों से जींद में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक आवागमन के लिए भी 60 शटल बसों की व्यवस्था की गई है और 10 बसों को रिजर्व में भी रखा गया है। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को होने वाली प्रात: कालीन सत्र परीक्षा के लिए जींद से कैथल, करनाल, पानीपत व यमुनानगर के 9328 परीक्षार्थियों के लिए 156 बसों की व्यवस्था की गई है।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जींद से जो अभ्यर्थी सीईटी परीक्षा देने के लिए करनाल जाएंगे, उनकी बसों को करनाल पुलिस लाइन में पार्क करवाया जाएगा। वहां से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के लिए शटल बस सर्विस उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन में ऑटो व ई रिक्शा की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जैसे ही परीक्षा खत्म होगी, शटल बस सर्विस अभ्यर्थियों को पुलिस लाईन में छोड़ेगी। वहां से अभ्यर्थी जींद के लिए वापिस रवाना होंगे। इसी प्रकार जींद जिला के जिन अभ्यर्थियों की कैथल जिला में परीक्षा होगी, उनको सेंटर तक पहुंचाने के लिए आगे शटल बसों की व्यवस्था की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा