Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पुंछ, 24 जुलाई (हि.स.)। आगामी श्री बूढ़ा अमरनाथ जी यात्रा 2025 की तैयारियों के मद्देनजर पुंछ के उपायुक्त विकास कुंडल ने आज आधार शिविर (कॉलेज ग्राउंड) का व्यापक दौरा किया और यात्रा के सुचारू संचालन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उपायुक्त के साथ अतिरिक्त उपायुक्त, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका, तहसीलदार हवेली, यात्रा अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। यात्रा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी निरीक्षण में भाग लिया। इस दौरे के दौरान उपायुक्त ने प्रशासन और संबद्ध विभागों की तैयारियों का व्यापक जायजा लिया और तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया।
उन्होंने अंतर-विभागीय समन्वय पर विशेष ज़ोर दिया और संबंधित अधिकारियों को पेयजल, बिजली आपूर्ति, चिकित्सा, स्वच्छता और शौचालय, यातायात नियमन, सुरक्षा, पार्किंग स्थल आदि जैसी आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने स्वच्छता और सफाई बनाए रखने और तीर्थयात्रियों के अनुकूल माहौल बनाने के महत्व पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को सभी तीर्थयात्रियों के लिए एक आरामदायक और आध्यात्मिक रूप से संतुष्टिदायक अनुभव सुनिश्चित करने हेतु चौबीसों घंटे सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह