अवैध रेत खनन मामले में हुए गोलीकांड के मुख्‍य आरोप‍ितों की ग‍िरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस ने क‍िया थाने का घेराव
अवैध रेत खनन में हुए गोलीकांड मामला : मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन


राजनांदगांव, 24 जुलाई (हि.स.)। शहर के मोहड़ गांव में अवैध रेत खनन में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज गुरुवार को बसंतपुर थाना का घेराव कर दिया। बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेसियों ने गोलीकांड में शामिल संजय सिंह बघेल को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के खि‍लाफ जमकर नारेबाजी की।

उल्‍लेखनीय है क‍ि 11 जून की रात करीब 7 से 7:30 बजे के बीच गांव मोहड़ नदी के किनारे अवैध रेत निकासी के लिए जेसीबी से रैम्प बनाया जा रहा था। ग्रामीणों इसका विरोध करने पहुंचे तभी 7-8 लोगों ने कार से उतरकर उन पर हमला कर दिया और गोलियां चला दी। इस फायरिंग में रोशन मंडावी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली उसके गले को छूते हुए निकल गई, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में अन्य दो ग्रामीण जितेंद्र साहू और ओमप्रकाश साहू भी घायल हुए।

घटना के बाद बसंतपुर थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं सहित आर्म्स एक्ट और माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से तीन खाली कारतूस, बुलेट का अगला हिस्सा, एक जेसीबी मशीन और हाईवा वाहन (सीजी 08 एटी 5089) जब्त किया।

पुलिस ने गोलीकांड मामले में अब तक कुल नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिसमें भगवति निषाद (जेसीबी चालक, दुर्ग), संजय रजक (राजनांदगांव), अभिनव तिवारी (सोमनी, राजनांदगांव), अतुल सिंह तोमर (ग्वालियर), जितेंद्र नारौलिया (ग्वालियर), अमन सिंह परिहार (ग्वालियर), अभय सिंह तोमर (भिंड, मध्यप्रदेश), कृष्णा गुर्जर (ग्वालियर) और मनोज सिकरवार उर्फ फल्ली उर्फ मनू (मुरैना) शामिल है। वहीं संजय सिंह बघेल समेत अन्य फरार आरोपितों की तलाश जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल