विश्व जन कल्याण के लिए हुई पार्थिव शिवलिंग पूजा
विश्व जन कल्याण के लिए हुई पार्थिव शिवलिंग पूजा


जयपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर गुरुवार को काला महादेव मंदिर कनक घाटी में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में विश्व जन कल्याण के लिए श्रावण मास की हरियाली अमावस्या पर पार्थिव पूजन तीर्थों के जल, दुग्ध मिश्रित जल से अभिषेक कराया गया। 21 विद्वानों की टीम ने सामूहिक पूजन रुद्री पाठ करवाएं। सर्वप्रथम गणेश जी महाराज का आह्वान कर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया । घी दूध दही शहद और पंचामृत से अभिषेक किया। इस अवसर पर विद्वान पंडितों के द्वारा मंडल पूजन कर भगवान की महाआरती की । यज्ञ मंडप में परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने देश में सुख समृद्धि की कामना की। संत महंतों के सानिध्य में महाआरती हुई। काला महादेव के रामेश्वरम की फूल बंगला झांकी सजाकर नाना प्रकार के मिष्ठानों का भोग लगाया ।

डा. प्रशान्त शर्मा के नेतृत्व में वैदिक विद्वानों द्वारा पार्थिव शिवलिंग पूजा संपन्न करवाई । महाआरती मे घाट के बालाजी सुदर्शनाचार्य महाराज, महंत रामरज दास महाराज, महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज, राज कुमार चतुर्वेदी, सुदिप तिवारी, आचार्य राजेश्वर, पंडित डा प्रशान्त शर्मा, कौशल नीम का थाना,कौशलेन्द्र,रमाकान्त, आशुतोष, संत महंतों शिरकत की । गोविंद देव जी मंदिर की ओर से आयोजन में पधारे संत महंतों का माला दुपट्टा प्रसाद शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । महिलाओं के द्वारा काला महादेव मंदिर से पार्थिव शिवलिंगों की शोभायात्रा निकाली गई । डा प्रशान्त शर्मा ने बताया श्रावण मास में हरियाली अमावस्या पर पार्थिव शिव का पूजन अभिषेक करने से भक्तों को पितृ दोष, कालसर्प दोष, व्यापार में वृद्धि, सुख समृद्धि विशेष लाभ मिलेगा ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश