Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 24 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्तर के औद्योगिक संगठन पीएचडी चेम्बर ऑफ़ कोमर्स एंड इंडस्ट्री एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के मध्य बीकानेर संभाग के औद्योगिक व व्यापारिक विकास एवं संभाग में व्याप्त विकास के विभिन्न अवसरों को लेकर बीकानेर डवलपमेंट डायलोग के आयोजन पर चर्चा हुई। पीएचडी चेम्बर ऑफ़ कोमर्स एंड इंडस्ट्री जयपुर के रेजिडेंट डायरेक्टर आर के गुप्ता ने बताया कि चेम्बर का मुख्य उद्देश्य भारत में औद्योगिक विकास के लिए काम करना है। अब राजस्थान के बीकानेर में भी एक सेमीनार का आयोजन आगामी 20 अगस्त को बीकानेर जिला उद्योग संघ के साथ संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जायेगी। बीकानेर डवलपमेंट डायलोग एक ऐसे मंच के रूप में विकसित करने की योजना है जिसमें बीकानेर जिले के सतत व समग्र विकास तथा जिले में व्याप्त विभिन्न अवसरों संसाधनों के माध्यम से औद्योगिक विकास एवं निवेश व रोजगार के नए अवसर सृजित करने हेतु विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा का अवसर प्रदान करेगा। साथ ही बताया कि इसके फलस्वरूप यहाँ के युवा उद्यमियों को उद्योग एवं व्यापार के बारे में कुछ ऐसे नवाचार सीखने को मिलेंगे जिससे वो रोजगार करने नहीं रोजगार देने वाले बन सके और अपनी उद्यमिता की मंशा को सही दिशा में उपयोग कर सके। पीएचडीसीसीआई द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ के साथ बीकानेर में नियमित इस तरह की संगोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करेगा जिसमें सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में कोल्ड चेन समिट का आयोजन भी करने जा रहा है जिसमें अन्य विषयों के अलावा डेयरी के सतत विकास पर फोकस होगा।
चर्चा में बीकानेर में संभावित औद्योगिक विकास एवं प्रचुर अवसरों वाले क्षेत्र यथा फिल्म मेकिंग एंड ट्यूरिज्म, अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन, खाद्य प्रसंस्करण, पैकेजिंग, रिसाइक्लिंग एवं सर्कुलर इकोनोमी, साइबर सुरक्षा प्रबंधन पर सघन चर्चा एवं विचारों का आदान प्रदान किया जाएगा। चेम्बर व जिला उद्योग संघ विभिन्न क्षेत्रों के लिए क्रेता विक्रेता सम्मलेन एवं बीकानेर से औद्योगिक प्रतिनधिमंडलों को विदेशों में होने वाले विश्वस्तरीय तकनीक एवं व्यापारिक सेमिनारों एवं ट्रेड एक्सपो में भाग लेने हेतु सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत भाग लेने का भी प्रयास किया जाएगा।
संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर फ़ूड इंडस्ट्री का हब है यहाँ पर मेगा फूड पार्क की भी स्वीकृति मिल चुकी है। बीकानेर का औद्योगिक एवं व्यापारिक भविष्य काफी सुनहरा है।
सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने बताया कि पीएचडी चेम्बर ऑफ़ कोमर्स एंड इंडस्ट्री एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त पहल द्वारा 20 अगस्त को प्रस्तावित कार्यशाला निश्चय ही बीकानेर के औद्योगिक व व्यापारिक विकास को संबल देगी तथा मील का पत्थर साबित होते हुए युवाओं को उद्योगों के प्रति आकर्षित भी करेगी। इस अवसर पर पीएचडी चेम्बर ऑफ़ कोमर्स एंड इंडस्ट्री के रेजिडेंट मेनेजर जितेन्द्र सैनी भी उपस्थित हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव