एसडीओ ने किया भूमि मामले की ऑन द स्पॉट जांच
जांच करते


चतरा, 24 जुलाई (हि.स.)। सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज गुरुवार को गिद्धौर में भूमि विवाद से संबंधित आधा दर्जन मामले का ऑन द स्पॉट जांच किया। गिद्धौर, सलगा, बारिसाखी और मंझगांवा सहित अन्य गांव के भूमि विवाद से संबंधित अनुमंडल न्यायालय में मामला लंबित है। जांच के पश्चात मामले की फैसला दिया जाएगा। इस क्रम में शिकायतकर्ता के प्रथम और द्वितीय पक्ष को जब तक न्यायालय से कोई आदेश नहीं प्राप्त होता। तब तक शांति व्यवस्था बनाए रखना के साथ-साथ निर्माण कार्य बंद रखने का निर्देश दिया है। मौके पर अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा के साथ-साथ अंचल कार्यालय के कई कर्मी थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी