सभी मदरसों में होगी विज्ञान प्रदर्शनी और संगोष्ठी : दानिश आजाद अंसारी
राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी


छात्रों में वैज्ञानिक सोच और राष्ट्रभक्ति को मिलेगा बढ़ावा

लखनऊ,24 जुलाई (हि.स.)। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत भारत रत्न डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि 27 जुलाई को प्रदेश के सभी मदरसों में विज्ञान प्रदर्शनी और संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने दी।

राज्यमंत्री ने कहा कि डॉ. कलाम का जीवन संघर्ष, वैज्ञानिक उपलब्धियां और राष्ट्र के प्रति समर्पण आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। ऐसे में उनका स्मरण और उनके विचारों का प्रचार-प्रसार अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को ज्ञान, जागरूकता और राष्ट्रभक्ति की दिशा में प्रेरित करेगा।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जारी इस पहल का उद्देश्य न केवल डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करना है, बल्कि उनकी शिक्षा और विज्ञान के प्रति दृष्टिकोण को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना भी है। विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि कार्यक्रमों का आयोजन सभी मदरसों में उत्साहपूर्वक और प्रभावी ढंग से किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन