मंडलाः मंत्री संपतिया उईके ने पौधा वितरण कर नवांकुर सखी कार्यक्रम का शुभारंभ किया
मंडलाः मंत्री संपतिया उईके ने पौधा वितरण कर नवांकुर सखी कार्यक्रम का शुभारंभ किया


कलेक्टर ने ज्ञानदीप स्कूल परिसर में बच्चों के साथ किया पौधारोपण


मंडला, 24 जुलाई (हि.स.)। म.प्र. जन अभियान परिषद् (द्वारा विकासखण्ड मंडला जिला मंडला में स्वैच्छिकता के आधार पर महिलाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु नवांकुर सखी हरियाली यात्रा आयोजित की जा रही है। इसका शुभारंभ गुरुवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके द्वारा हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में नवांकुर योजना के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत माहिष्मती घाट में महिलाओं को पौधे वितरित कर किया गया।

इस अवसर पर मंत्री संपतिया उईके ने कहा कि सावन मास में चारों तरफ हरियाली होती है। बारिश होने से मौसम सुहाना होता है और पेड़-पौधों में अलग चमक दिखाई देती है। इस हरे-भरे वातावरण के चलते सावन अमावस्या को हरियाली अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। हरियाली अमावस्या के मौके पर पितर पूजा और नवग्रह शांति पूजा कराने का भी महत्व है। पूरे श्रावण मास में हम भगवान शिव जी का पूजन और अभिषेक करते हैं। हरियाली के दिन पौधे लगाने का भी विशेष महत्व है।

जिला समन्वयक राजेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा रखते हुए कहा कि म.प्र. जन अभियान परिषद् मंडला जिले के 9 विकासखण्डों में क्रमशः मंडला, नारायणगंज, बीजाडांडी, निवास, मोहगांव, घुघरी, बिछिया, मवई, नैनपुर के प्रत्येक विकासखण्ड के पांचों सेक्टर पर 100-100 नवांकुर सखी को चिन्हित कर नवांकुर संस्थाओं द्वारा 1100 पौधों का वितरण किया जाएगा। इस दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य शशि पटेल के साथ जन अभियान परिषद से जुड़ी नवांकुर सखियाँ उपस्थित रही।

हरियाली अमावस्या पर कलेक्टर ने ज्ञानदीप स्कूल परिसर में बच्चों के साथ किया पौधारोपण

कलेक्टर सोमेश मिश्रा गुरुवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान अंतर्गत आयोजित हरियाली महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों और स्टाफ के साथ गमलों तथा परिसर में पौधारोपण किया।

स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि हमारे बड़े-बुजुर्गों ने जिन पौधों को इस धरा पर लगाया था, आज हम उन वृक्षों की छाया पा रहे हैं। इसी तरह हमें भी अपनी भावी पीढ़ी के लिए पौधों का, रोपण करना चाहिए। उन्होंने पौधारोपण कर रहे बच्चों से इन पौधों की देखभाल करने की अपील भी की। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, ज्ञानदीप स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव संजय तिवारी, सदस्य मनोज फागवानी सहित स्कूल स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर