Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 24 जुलाई (हि.स.)। जयनगर प्रखंड के तेतरौन चौक पर मरकच्चो प्रखंड के बेलाडीह निवासी सद्दाम अंसारी (29) को हाथी ने कुचल कर मार दिया इसके बाद ग्रामीणों ने तेतरौन मुख्य मार्ग को गुरुवार जाम कर दिया।
स्उक जाम करने से स्कूल बस सहित अन्य वाहनों का परिचालन ठप रहा और लोगों को काफी परेशानियाें का सामना करना पडा। परिजन सहित अन्य ग्रामीणों ने 20 लाख रुपए मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर सड़क पर अड़े रहे।
उल्लेखनीय है कि मरकच्चो थाना क्षेत्र के चोपनाडीह पंचायत स्थित सलैया पहरी में हाथी के कुचलने से एक सद्दाम अंसारी बुरी तरह घायल हो गया था और सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।
इधर, इस घटना के पश्चात ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैला हुआ है। प्रशासनिक महकमा पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
छह माह से है हाथियों का आतंक
जयनगर प्रखंड क्षेत्र में पिछले दह माह से हाथियों में आतंक मचा कर रखा है। कई लोगों की जान भी चली गई, लेकिन प्रशासन की ओर से हाथियों को भगाने के लिए कोई सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है। जयनगर प्रखंड के पिसपिरो निवासी ननकू यादव की मौत भी हाथी के कुचले जाने से हो गई थी। वहीं सडक जाम हटाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी गौतम कुमार, थाना प्रभारी बबलू कुमार दलबल के साथ पहुंचकर भीड़ को शांत करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। ग्रामीण शव के साथ सड़क पर जमे रहे।
बीडीओ, थाना प्रभारी और वन विभाग की सहमति के बाद वन विभाग ने 25 हजार की राशि दी गई और शेष राशि तीन लाख 75 हजार बाद में देने की बात कही गई। इसके बाद लोगों ने सडक जाम हटाया।
मौके पर माले नेता इब्राहिम, जिला परिषद सदस्य केदारनाथ यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र दास, सरफुद्दीन अंसारी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि महेश दास, मुस्ताक अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर