मंडलाः जिले में प्रतिदिन लगेंगे राजस्व न्यायालय, पूरे दिन होगी सुनवाई
पत्रकार वार्ता


मंडला, 24 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन ने आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए राजस्व न्यायालय प्रतिदिन लगाने का निर्णय लिया है। इसके परिपालन में मण्डला के सभी तहसीलदार न्यायालयों में अब दैनिक आधार पर पूरे दिन राजस्व प्रकरणों की सुनवाई होगी। जिले की सभी तहसीलों में इसके लिए तहसीलदारों को निर्देश दिए जा चुके हैं। राजस्व न्यायालय में प्रकरणों की सुनवाई करने वाले राजस्व अधिकारियों को गैर न्यायालयीन कार्यों से मुक्त रखा जाएगा। इस प्रकार के गैर न्यायालयीन कार्यों जैसे प्रोटोकॉल, लॉ एंड ऑर्डर, भारतीय न्याय संहिता, अतिक्रमण तथा आवंटित थाना आदि कार्यों के लिए पृथक से राजस्व अधिकारियों को तैनात किया गया है।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने गुरुवार को यह जानकारी जिला योजना भवन में पत्रकार वार्ता में मीडिया संस्थान के प्रतिनिधियों को दी। उन्होंने बताया कि नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत जिले में पदस्थ राजस्व अधिकारियों को इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश अनुसार अनुविभाग मण्डला की मण्डला तहसील में राजस्व न्यायालय के लिए प्र. तहसीलदार हिमांशु भलावी और बम्हनी तहसील के लिए नायाब तहसीलदार हीरालाल तिवारी को आदेशित किया गया है जबकि अनुविभाग मण्डला के गैर राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्र. तहसीलदार पुष्पेन्द्र पन्द्रे को लगाया गया है।

इसी प्रकार नैनपुर अनुविभाग में हरीसिंह धुर्वे तहसीलदार नैनपुर एवं पूजा राणा नायब तहसीलदार चिरईडोंगरी न्यायालयीन कार्य में संबद्ध रहेंगे, जबकि अनुविभाग की दोनों तहसीलों के गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए कैलाश प्रसाद कौल उत्तरदायी होंगे। नारायणगंज के लिए संगम पटले तहसीलदार नारायणगंज तथा चैनसिंह मार्को प्रभारी नायब तहसीलदार बीजाडांडी राजस्व न्यायालय के काम करेंगे, जबकि गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए आलोक सोनी प्रभारी नायब तहसीलदार बबलिया को जिम्मेदारी दी गई है। तहसील निवास के राजस्व के लिए संदीप नागोसे तहसीलदार निवास तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए आलोक सोनी प्रभारी नायब तहसीलदार बबलिया को नियुक्त किया गया है।

घुघरी अनुविभाग के राजस्व न्यायालयों के लिए चंद्रकुमार वट्टे प्रभारी तहसीलदार घुघरी एवं धर्मेन्द्र साहू प्रभारी नायब तहसीलदार मोहगांव जबकि गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए इंद्रजीत सिंह सहायक अधीक्षक भू अभिलेख उत्तरदायी होंगे। इसी तरह बिछिया अनुविभाग के अंतर्गत राजस्व न्यायालय के कार्यों में शंकरलाल मरावी प्रभारी तहसीलदार बिछिया, दिनेश वरकड़े नायब तहसीलदार मवई एवं अजय श्रीवास्तव प्रभारी नायब तहसीलदार अंजनिया संबद्ध किए गए हैं। गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए इंद्रजीत सिंह सहायक अधीक्षक भू अभिलेख मंडला को आदेशित किया गया है।

पत्रकार वार्ता के दौरान जिला योजना भवन में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम सोनल सिडाम, तहसीलदार (राजस्व) हिमांशु भलावी, अतिरिक्त तहसीलदार पुष्पेन्द्र पन्द्रे सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर