Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- मुख्यमंत्री से मेसर्स बीईएमएल लिमिटेड बेंगलुरु के अधिकारियों ने की भेंट
भोपाल, 24 जुलाई (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगामी 10 अगस्त को मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 1800 करोड़ रुपये के निवेश से प्रारंभ होने वाली रेल कोच निर्माण इकाई का शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेसर्स बीईएमएल लिमिटेड बेंगलुरु के अधिकारियों से बातचीत के दौरान दी।
दरअसल, मेसर्स बीईएमएल लिमिटेड बेंगलुरु के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शांतनु रॉय, रेल एवं मेट्रो के निदेशक राजीव गुप्ता, बीईएमएल के महाप्रबंधक चंद्रशेखर और ईडी ओपी सिंह ने भोपाल प्रवास के दौरान गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव को जानकारी दी गई कि बीईएमएल द्वारा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, रायसेन जिला प्रशासन और संबंधित एजेंसियों के साथ सम्पर्क कर रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के ग्राम उमरिया में अत्याधुनिक रेल कोच फैक्ट्री के शिलान्यास की आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। इस इकाई के फलस्वरूप 1575 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा। इकाई को आवंटित शासकीय भूमि को रेल लाइन से जोड़ने के लिए अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बीईएमएल के पदाधिकारियों को मध्य प्रदेश में विभिन्न सेक्टर्स में आ रहे निवेश की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रायसेनजिले में रेल कोच निर्माण इकाई प्रारंभ होने से स्थानीय युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर