बिहार में एसआईआर को लेकर पक्षपात कर रहा चुनाव आयोगः राहुल गांधी
राहुल गांधी का प्रतिकात्मक फोटो


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:14pt;नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चुनाव आयोग पर हमलावर हैं। उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उसे पक्षपातपूर्ण करार दिया।

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग अब भारत के लोकतांत्रिक संस्थान की तरह काम नहीं कर रहा है और उसने हाल ही में जो बयान दिया है, वह ठीक नहीं है। चुनाव आयोग अपना मूल काम नहीं कर रहा है और यह लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

राहुल गांधी ने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे पास वहां की एक सीट से जुड़े मामले में चुनाव आयोग द्वारा कथित धोखाधड़ी की अनुमति देने के 100 प्रतिशत पक्के सबूत हैं। उन्होंने दावा किया कि यह कोई संयोग नहीं है, बल्कि सोची-समझी रणनीति के तहत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूचियों में हेरफेर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक निर्वाचन क्षेत्र की जांच करने पर ही यह गड़बड़ी पकड़ में आई है।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मतदाता सूचियों में बड़ी संख्या में ऐसे नए नाम जोड़े गए हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कहीं अधिक 45, 50, 60 और 65 साल है। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में ऐसे मतदाता जोड़े गए हैं, और यह गंभीर चुनावी गड़बड़ी का संकेत है। अगर चुनाव आयोग को लगता है कि वे इससे बच निकलेंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है। कांग्रेस इस मामले को जोर-शोर से उठाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेह बनाएगी।

नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उसे पक्षपातपूर्ण करार दिया है।

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग अब भारत के लोकतांत्रिक संस्थान की तरह काम नहीं कर रहा है और उसने हाल ही में जो बयान दिया है, वह ठीक नहीं है। चुनाव आयोग अपना मूल काम नहीं कर रहा है और यह लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे पास वहां की एक सीट से जुड़े मामले में चुनाव आयोग द्वारा कथित धोखाधड़ी की अनुमति देने के 100 प्रतिशत पक्के सबूत हैं। उन्होंने दावा किया कि यह कोई संयोग नहीं है, बल्कि सोची-समझी रणनीति के तहत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूचियों में हेरफेर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक निर्वाचन क्षेत्र की जांच करने पर ही यह गड़बड़ी पकड़ में आई है।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मतदाता सूचियों में बड़ी संख्या में ऐसे नए नाम जोड़े गए हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कहीं अधिक 45, 50, 60 और 65 साल है। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में ऐसे मतदाता जोड़े गए हैं और यह गंभीर चुनावी गड़बड़ी का संकेत है। अगर चुनाव आयोग को लगता है कि वे इससे बच निकलेंगे तो यह उनकी गलतफहमी है। कांग्रेस इस मामले को जोर-शोर से उठाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेह बनाएगी।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर