Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 24 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत के सामान्य अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा
को लेकर जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। वह स्टेचर पर बैठकर
अस्पताल परिसर में पहुंचे और मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा अस्पताल में चार वर्षों से बंद पड़ी
अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्स-रे सेवाओं की अनुपलब्धता और मरीजों को मिल रही अत्यंत सीमित
दवाइयां थीं। संजय बड़वासनिया ने कहा कि आम आदमी को यहां समुचित इलाज नहीं मिल रहा।
दुर्घटना या प्रसव की स्थिति में रोगियों को अक्सर रोहतक रेफर कर दिया जाता है, जिससे
समय पर इलाज न मिलने के कारण कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।
उन्होंने सरकार के दोहरे रवैये पर सवाल उठाया एक ओर सरकार
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा कर रही है, दूसरी ओर गरीब जनता मजबूरी में महंगे
निजी अस्पतालों का रुख कर रही है, जहाँ उन्हें भारी भरकम बिल झेलने पड़ते हैं। उन्होंने
सांसद और विधायकों की तरह आम जनता को भी गुणवत्तापूर्ण सरकारी इलाज देने की मांग की।
उन्होंने बताया कि गांवों में स्थित सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में
न तो दवाइयां हैं, न ही जरूरी सुविधाएं।
उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन के सालों से बंद रहने से
यह खराब हो गई है और रेडियोलॉजिस्ट की अनुपस्थिति से इलाज में बाधा आ रही है। बाद में
सीएमओ कार्यालय के सामने भी धरना दिया गया। सिविल सर्जन डा. ज्योत्सना को जनप्रतिनिधियों
ने ज्ञापन सौंपा इस मौके पर यशपाल बजाना, युधिष्ठिर, मनीष सैनी, संदीप, प्रदीप, सुमित
शौकीन सहित कई युवा नेता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना