जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन
jodhpur


जोधपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। औद्योगिक इकाइयों व सीवरेज के प्रदूषित पानी के भराव से परेशान डोली गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को नेशनल हाईवे 25 जाम कर दिया। श्मशान घाट में पूरा पानी भर जाने के कारण अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं होने के चलते ग्रामीणों ने एक किशोर के शव को हाईवे पर रख दिया। इससे दोनों तरफ आने-जाने वाले वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। ग्रामीणों का कहना था कि प्रदूषित पानी से कई सालों से परेशान है। बारिश के वक्त यह पानी ज्यादा होने की वजह से पूरा भर जाता है।

दरअसल जोधपुर की फैक्ट्रियों से रसायनिक पानी बहकर बालोतरा जिले के डोली, अराबा गांव सहित आसपास के इलाकों में पहुंच जाता है। इससे पूरा गांव डूबा हुआ है। अराबा स्कूल में पूरा पानी भरा हुआ है। इससे बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है। इसको लेकर स्कूल के टीचरों ने शिक्षा विभाग व प्रशासन को भी अवगत करवा दिया लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि डोली गांव निवासी भैराराम (16) पुत्र रामाराम मानसिक बीमारी से ग्रस्ति था।

मथुरादास हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया। वहां से गांव लेकर आए। अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जा रहे थे लेकिन श्मशान घाट में प्रदूषित पानी भरा हुआ है। इस कारण अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे है। आक्रोशित लोगों ने शव को नेशनल हाईवे पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश