Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 24जुलाई ( हि. स.) । तुम्हारा ठाणे और मुंबई में बड़ा व्यवसाय है और इसके लिए ठाणे से मुंबई के साइट पर आने जाने वाले तुम्हारे निजी वाहनों के प्रोटेक्शन के लिए प्रत्येक गाड़ी के लिए तीन हजार रुपए की दर से प्रति माह पांच लाख रुपए अदा करने होंगे।इस तरह की धमकी देकर व्यवसाई से पांच लाख रुपए लेने वाले आरोपी घनश्याम सीताराम नाइक को ठाणे पुलिस की हफ्ता विरोधी दस्ते ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।ठाणे पुलिस आयुक्तालय के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और पीआरओ शैलेश साल्वी ने आज बताया कि गिरफ्तार आरोपी 52वर्षीय घनश्याम सीताराम नाइक जो कि रायगढ़ में पनवेल के कलंबोली का निवासी है उसने स्वयं को माथाडी कामगार संगठन का बड़ा पदाधिकारी बतलाकर उक्त व्यवसाई से पांच लाख रुपए प्रति माह की प्रोटेक्शन मनी मांगी थी।इसके बारे मे व्यवसाई ने ठाणे पुलिस की अपराध अन्वेषणात्मक शाखा को शिकायत दर्ज कराई थी।इसके बाद ठाणे पुलिस की हफ्ता विरोधी दस्ते ने नियोजित तरीके से ठाणे के जुपीटर अस्पताल परिसर में फॉर्चून लेक सिटी होटल से व्यवसाई से पांच लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार घनश्याम सीताराम नाइक को ठाणे न्यायालय के आदेश पर आज 25जुलाई को पुलिस हिरासत में भेजा गया है।ठाणे पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम ब्रांच) डॉ पंजाब राव उगले ने आव्हान किया है कि आरोपी घनश्याम सीताराम नाइक की तरह यदि कोई भी अपराधी यदि इस तरह हफ्ता वसूली करता है या धमकी देता है उन्हें ठाणे पुलिस की अपराध शाखा के हफ्ता विरोधी दस्ते से 8108051208पर शिकायत दर्ज करना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा