Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी,24 जुलाई (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कार्यवाहक कुलपति ने प्रो. एस.एम. सिंह ( पूर्व प्रमुख, विज्ञान संकाय) को विश्वविद्यालय तथा उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों के विद्यार्थियों की शिकायतों के निवारण के लिए लोकपाल नियुक्त किया है। गुरूवार को यह जानकारी बीएचयू जनसम्पर्क अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रो.सिंह की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए की गयी है। बतौर लोकपाल वे उन शिकायतकर्ता विद्यार्थियों की अपील को सुनेंगे जो अपनी शिकायत के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय में उपलब्ध अन्य सभी विकल्पों/माध्यमों का उपयोग कर चुके होंगे। शिकायत प्राप्त होने के 30 दिन के भीतर लोकपाल द्वारा निवारण के लिए सभी प्रयास किये जाएंगे। लोकपाल की अनुशंसाओं को मंजूरी के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति के समक्ष रखा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी