Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रथम सेमेस्टर में पूर्ण छात्रवृत्ति और स्वास्थ्य बीमा का मिलेगा लाभकुलपति प्रो. कम्बोज ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी बधाई
हिसार, 24 जुलाई (हि.स.)। यहां के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा सिमरन का अमेरिका की आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में पीएचडी की डिग्री के लिए चयन हुआ है। पाठ्यक्रम के दौरान छात्रा सिमरन को प्रति वर्ष लगभग 23 लाख रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति, पूर्ण शिक्षण शुल्क तथा निशुल्क स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी।कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने गुरुवार काे छात्रा सिमरन का अमेरिका की प्रतिष्ठित आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी में चयन होने पर बधाई दी है। उन्होंने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय में अपनाए जा रहे उच्च शैक्षणिक व अनुसंधान मानकों का प्रतीक है। विश्वविद्यालय लगातार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजन में प्रयासरत है। हकृवि विश्व स्तर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार है क्योंकि न केवल यहां के विद्यार्थी विदेशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं बल्कि विदेशी छात्र भी यहां अध्ययन के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि हकृवि के विद्यार्थियों और वैज्ञानिकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवीन तकनीकों में प्रशिक्षित करने के प्रयास में विश्व प्रसिद्ध अनेक विश्वविद्यालयों व शोध संस्थानों के साथ अनुबंध किए गए हैं। दूसरे सेमेस्टर में सहायक प्रोफेसर के रूप में काम करने का अवसर होगा प्राप्त।कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने बताया कि छात्रा सिमरन को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी एवं होनहार होने के कारण पीएचडी में प्रवेश दिया गया है। फेलोशिप के अंतर्गत प्रथम सेमेस्टर में पूर्ण छात्रवृत्ति, 9 लाख रुपए का वजीफा और स्वास्थ्य बीमा निशुल्क प्रदान किया जाएगा। दूसरे सेमेस्टर में सहायक प्रोफेसर के रूप में काम करने का भी अवसर प्राप्त होगा। जिसमें उन्हें सालाना 22.55 लाख रुपए की सहायता राशि और रिसर्च व टीचिंग का अनुभव मिलेगा।छात्रा सिमरन ने इस उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों को देते हुए बताया कि उन्होंने सदैव उसे आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया जिसके कारण वे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकी। इस अवसर पर अनुसंधान निदेशक डॉ. राजबीर गर्ग व बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र मोर उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर