अनूपपुर: महादेव एप के सटोरियों को पुलिस ने 6 आरोपियों को पुणे से किया गिरफ्तार, अबतक 13 जेल
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान  कोतवाली में आरोपियों से पूछताछ करते


आराेपियाें काे न्यायालय ले जाते पुलिस


गिरोह से 2 लैपटॉप और 16 मोबाइल जब्त, ऑनलाइन गेमिंग करते थे धोखाधड़ी

अनूपपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले में गेमिंग एप में दोगुना तिगुना रकम देने का लालच देकर धोखाधड़ी करने एवं आनलाईन सट्टा खिलाने के थाना कोतवाली अनूपपुर में पंजीबद्ध प्रकरण में गिरोह के 06 अन्य आरोपियों को पुणे (महाराष्ट्र) से रंगे हाथों पकड़ा कर गिरफ्तार किया। आरोपियों से 2 लैपटॉप, 2 टैब, 16 एंड्रॉयड मोबाइल और 50 से अधिक सिम कार्ड बरामद किए। गिरोह के सरगना कैफ खान और रिजवान खान छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। दोनों पुणे से 11x play और Myfairplay नाम के गेमिंग एप चलाते थे। लोगों को दोगुना-तिगुना पैसा देने का लालच देते थे। पुलिस ने पुणे के अलहो टावर बिल्डिंग में छापेमारी की। दोनों सरगना अभी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दिशान्त खान, प्रवीण पंडित, सानित मानिकपुरी, सारिक अली, रोहित जोशी और आकाश कटारे शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने कोतवाली में आरोपियों से पूछताछ की। ज्ञात हो कि इससे पूर्व 15 जुलाई को इंदौर से 5 आरोपियों को पकड़ा था। उनसे 3 टैबलेट, 13 मोबाइल, 20 सिम कार्ड, 40 पासबुक, 55 एटीएम कार्ड और 25,000 रुपये नकद मिले थे। अब तक इस अंतरराज्यीय गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं।

दीपक राठौर निवासी अनूपपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान जी से मिलकर शिकायत की थी कि संस्कार जायसवाल एवं घनश्याम बसोर दोनो निवासी कोतमा द्वारा गेमिंग एप में पैसा लगाकर पैसा दोगुना, तिगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी कर पांच हजार रूपये की धोखाधड़ी की गई है।

अनूपपुर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 5 आरोपी इंदौर से हैं। मामला 12 जुलाई को प्रकाश में आया, जब दीपक राठौर ने पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान से शिकायत की। शिकायत में बताया गया कि कोतमा के संस्कार जायसवाल और घनश्याम बसोर ने गेमिंग एप में पैसा लगाकर दोगुना-तिगुना करने का लालच देकर 5 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। जांच में पता चला कि यह गिरोह इंदौर से संचालित हो रहा था। इंदौर के प्लेटिन पैराडाइज कॉलोनी से भिलाई निवासी मोहम्मद कैफ और मोहम्मद रिजवान '11x play' और 'myfairplay' नाम के गेमिंग एप का इस्तेमाल कर रहे थे।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने इंदौर से प्रवीण पंडित, सानित मानिकपुरी, सारिक अली, रोहित जोशी और आकाश कटारे को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 3 टैबलेट, 13 एंड्रॉयड मोबाइल, 20 सिम कार्ड, 40 पासबुक, 55 एटीएम कार्ड और 25 हजार रुपए नकद जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खाते भी सीज कर दिए हैं।

महादेव सट्टा एप हो सकता है कनेक्शन

पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद कैफ और मोहम्मद रिजवान का संबंध महादेव सट्टा एप से भी हो सकता है। गिरफ्तार आरोपियों ने अनूपपुर जिले के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें भेज चुकी है। साथ ही गिरोह के बैंकों में खोले गए खातों की जांच भी की जा रही है। वहीं मुख्य आरोपी मोहम्मद कैफ और मोहम्मद रिजवान की भी तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला