Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 24 जुलाई (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत बेलन बरौंधा गांव में गुरुवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जब एक नागिन कुएं में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और नागिन को सुरक्षित बाहर निकाला।
गांव निवासी जितेंद्र मिश्र के घर के अहाते में स्थित कुएं में नागिन गिर पड़ी थी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पीआरवी टीम को दी। सूचना पर एसआई वसीम अहमद व चालक अमरेश गुप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद नागिन को बाहर निकाला।
पुलिस ने नागिन को सुरक्षित बेलन नदी के कछार क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी, और नागिन को सुरक्षित बाहर आते देख सभी ने राहत की सांस ली।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा