Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। पुलिस ने हाल ही में दो अलग-अलग मामलों में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक मामला घर में घुसकर चोरी करने का है, जबकि दूसरा मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा हुआ है।
थाना सदर हमीरपुर में बीते 21 जुलाई को एक चोरी का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता हिना पत्नी हिमेश कुमार ने बताया था कि रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर कैमरे तोड़ दिए और एक कंप्यूटर व नकदी चुरा ली। पुलिस ने तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों सूरज शर्मा और ललित ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। चोरी किया गया कंप्यूटर का सीपीयू भी बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
इसी बीच, थाना नादौन की पुलिस टीम ने हरमंदिर मंडियाला में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 221 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। आरोपी बेद प्रकाश शर्मा, नादौन को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा