Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 24 जुलाई (हि.स.)।
राजधानी रांची के तुपुदाना स्थित नेपाली कॉलोनी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।यहां की टूटी-फूटी सड़कें, सड़ांध मारती गंदगी और बहता नालियों का पानी स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता की पोल खोल रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस शिकायत के बावजूद ध्यान नहींं दिया तो लोगों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मुलाकात कर समस्या के समाधन के लिए मांग पत्र सौंपी है।
स्थानीय लोगों का यहां तक कहना है कि यहाँ वोट के आधार पर सड़क बनती है। भाजपा को वोट दिया तो कांग्रेस क्यों बनाएगी रोड। अब यह बात मोहल्ले में खुलेआम मजाक बन चुकी है।
मनोज कुमार, जयनंदन रजक, उमेश कुमार और सुनील सिंह जैसे स्थानीय लोगों ने बताया कि जब कोई मदद को नहीं आया, तब लोगों ने आपसी सहयोग से खुद कच्ची सड़क बनाई। लेकिन अब सब्र जवाब दे चुका है। तभी कॉलोनीवासी तंग आ चुके और अब केंद्रीय रक्षामंत्री संजय सेठ से मिलकर ज्ञापन सौंपे। यदि जल्द सुनवाई नहीं हुई, तो कॉलोनीवासी आंदोलन का रास्ता अपनाने को भी तैयार हैं।
स्थानीय निवासी मनोज कुमार कहते हैं कि यह सिर्फ गंदगी का मुद्दा नहीं, यह जनता की लाचारी पर राजनीति की गंदी बिसात का पर्दाफाश है। सवाल उठता है कि वोट से सत्ता चाहिए, लेकिन सड़क बनवाने और सफाई देने की जिम्मेदारी से भाग क्यों रहे हैं क्यों जनप्रतिनिधि भाग रहे हैं।
क्या कहते हैं विधायक प्रतिनिधि
विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा ने कहा कि कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी हैं जल्द यहां सड़क बनाई जाएगी। रही बात गंदगी की इसपर निगम को कार्रवाई करने कि जरूरत है। दिखवाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar