कानपुर में मेयर इलेवन के विजयी खिलाड़ियों को नगर निगम में महापौर द्वारा सम्मानित किया गया का छायाचित्र
कानपुर में मेयर इलेवन के विजयी खिलाड़ियों को नगर निगम में महापौर द्वारा सम्मानित किया गया का छायाचित्र


कानपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। कानपुर में गुरुवार को द स्पोर्टस हब, पालिका स्टेडियम में हुए मेयर इलेवन एवं सीपी इलेवन के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया था, जिसमें मेयर इलेवन के विजयी खिलाड़ियों को आज नगर निगम मुख्यालय स्थित कार्यालय में महापौर द्वारा सम्मानित गया। इस अवसर पर पार्षद सौरभ देव, योगेन्द्र शर्मा, नीरज वाजपेई, आकर्ष बाजपेयी इत्यादि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज कलवार