पटना-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में दम घुटने से एक यात्री की माैत, तीन तबियत बिगड़ी
पटना- भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस


पटना, 24 जुलाई (हि.स.)। बिहार में पटना के दानापुर रेल मंडल में पटना- भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में अत्यधिक भीड़ के कारण दम घुटने से एक यात्री रंजीत यादव (35 ) की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई। मृतक दलिसमनचक गांव का रहने वाला था। घटना बख्तियारपुर और बाढ़ स्टेशनों के बीच हुई।

रंजीत कुमार अपने सहकर्मियों के साथ बख्तियारपुर में काम खत्म करने के बाद डाउन भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन में बाढ़ स्टेशन आने के लिए सवार हुए थे। ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ थी और मौसम की उमस और गर्मी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। मौसम विभाग के अनुसार उस दिन पटना का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसमें उमस का स्तर बहुत अधिक था।

अथमलगोला स्टेशन के पास रंजीत की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर पड़े। सहकर्मियों के अनुसार भीड़ और गर्मी के कारण वह सांस नहीं ले पाए। इसके अलावा दो-तीन अन्य यात्रियों की भी तबीयत बिगड़ गई। रंजीत को तुरंत बाढ़ रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और पुलिसकर्मियों की निगरानी में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पटना-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों में अक्सर जनरल डिब्बों में भारी भीड़ देखी जाती है। गर्मी और उमस के मौसम में ट्रेनों में पर्याप्त वेंटिलेशन और भीड़ प्रबंधन की कमी ऐसी घटनाओं को भी और घातक बना देती है। इस स्थिति में अब जनरल डिब्बों में यात्रियों की संख्या नियंत्रित करने, वेंटिलेशन सुधारने और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने की काफी जरूरत है।

रेलवे पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बाढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रंजीत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी