पानीपत में विवाहिता सहित एक नाबालिग लड़की लापता
थाना इसराना पानीपत: फाइल फोटो


पानीपत, 24 जुलाई (हि.स.)। पानीपत में एक विवाहित महिला और एक नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो घटनाएं अलग-अलग क्षेत्र की हैं। पहली घटना इसराना की एक कॉलोनी की है। यहां से एक 25 वर्षीय महिला अपने दो छोटे बच्चों को छोड़कर घर से गायब हो गई। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि बुधवार को उसकी अपनी पत्नी से मामूली नोक-झोंक हुई थी। इसके बाद उनकी पत्नी बाजार जाने का बोलकर घर से निकली और वापस नहीं लौटी। पति ने बताया कि उन्होंने बाजार में और ससुराल में भी पत्नी की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। महिला के दो बच्चे हैं, एक ढाई साल और दूसरा डेढ़ साल का है।

दूसरी घटना गांव जौन्धन कलां की है। यहां से एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की बिना किसी को बताए घर से गायब हो गई। परिवार वालों ने उसे काफी तलाश किया और रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन कहीं से भी उसका पता नहीं चला। दोनों मामलों में परिवार वालों ने थाना इसराना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों लापता महिला और नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा