पानीपत के इसराना नहर में मिली युवक की लाश
थाना इसराना पानीपत: फाइल फोटो


पानीपत, 24 जुलाई (हि.स.)। पानीपत इसराना के गांव छोटी बांध के समीप रजबाहे में गुरुवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। अर्धनग्न अवस्था में मिले युवक की उम्र करीब 19-20 वर्ष के बीच आंकी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह के समय खेतों की ओर जा रहे कुछ ग्रामीणों ने देखा कि नहर में एक युवक की लाश पड़ी है। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल थाना इसराना पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल स्थित मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा