लापता बच्ची की बरामदगी को लेकर 27 जुलाई को खिंदौड़ा में पंचायत
बेठक करते करते ब्राह्मण समाज के लोग


बागपत, 24 जुलाई (हि.स.)। ब्राह्मण समाज की एक बैठक गुरुवार को 84 देश खाप ब्राह्मण समाज चौधरी पंडित आदित्य भारद्वाज के आवास पर की गई । बैठक में 30 जून को खिंदौड़ा गांव से लापता बेटी की बरामदगी के विषय में चर्चा की गई । 27 जुलाई को खिंदौड़ा गांव पंचायत होगी जिसकी रूपरेखा तैयार की गई।

बेठक में समाजसेवी पंडित मनोज शर्मा ने कहा की पंचायत निश्चित स्थान पर निश्चित तिथि को समय अनुसार की जाएगी उसमें किसी भी प्रकार का कोई विरोधाभास नहीं है कोई भी इस विषय में गुमराह ने हो । पंचायत को समर्थन देने के लिए किसान संगठन हिसावदा गांव में भी एक मीटिंग हुई जिसमें किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नू मालिक ने पंचायत को संगठन की तरफ से समर्थन दिया और अपने सभी साथियों को पंचायत में आने का आव्हान किया ।

इस अवसर पर उपस्थित आचार्य प्रवीण पुलस्त्य जिला अध्यक्ष राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ, पंडित राजीव एडवोकेट, पंडित मनु तिवारी,मधुसूदन शास्त्री, प्रमोद शर्मा सभासद ,सिद्धार्थ शर्मा , पंडित राजीव भारद्वाज ,आचार्य संजय कौशिक ,दीपक शर्मा , पंडित लोकेश वत्स ,शिव शर्मा, रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी