Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 24 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा आयोजित की जा रही सीईटी परीक्षा की तैयारियों काे लेकर उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने गुरुवार को लघु सचिवालय के सभागार में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और केंद्र अधीक्षकों के साथ बिंदुवार समीक्षा की। उनके साथ हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कपिल अत्रेजा भी मौजूद रहे।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन सीईटी परीक्षा के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए तयमानक प्रणाली (एसओपी) अनुसार सभी प्रकार की तैयारियां कर ली है। उन्होंने केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे पारदर्शी और नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए अपनी जिम्मेवारी निभाएं। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा के लिए जो मानदंड तय किए गए है उनकी पालना सुनिश्चित हो और केंद्र अधीक्षक को सभी प्रकार की एसओपी का ज्ञान होना आवश्यक है। गाइडलाइन अनुसार ही परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि ओएमआर शीट और प्रश्न-पत्र के बॉक्स उनके कोड के अनुसार एक ही स्थान पर रखे जाएं। एक कोड के बॉक्स अलग-अलग जगह पर नहीं होने चाहिए। ट्रेजरी से लेकर परीक्षा केंद्र तक हर जगह बॉक्स रखने, खोलने की सारी कार्यवाई की वीडियोग्राफी की जाए। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कपिल अत्रेजा ने कहा कि प्रदेश सरकार की मनसा स्पष्ट है की पारदर्शिता के साथ इस टेस्ट को संपन्न कराया जाए। यह कार्य तभी संपन्न होगा जब हम सब मिलकर समन्वय के साथ कार्य करेंगे और अनुशासन में रहकर इस व्यवस्था को मजबूत बनाएंगे। सीसीटीवी कैमरे आयोग की एजेंसी द्वारा लगवाए जाएंगे। परीक्षार्थियों की जांच व बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए केंद्र के मुख्य द्वार पर ही टीम तैनात रहेगी।
किसी भी तरह से मोबाइल की अनुमति नहीं रहेगी। इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि अभ्यार्थियों को हाजिरी लगवाने के लिए अधिक समय तक नहीं खड़ा होना पड़ेगा। परीक्षार्थी अपनी ओएमआर शीट में रोल नंबर, जन्म तिथि की जानकारी अवश्य भरें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एडीसी डॉ पंकज यादव, सीईओ जिला परिषद डॉक्टर किरण सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार, एसडीएम इसराना नवदीप सिंह, नगराधीश टीनू पोसवाल, डीडीपीओ राजेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा