दमोह : दमोह में भी पीएम श्री एयर ऐंबूलेंस की सुविधा उपलब्ध
दमोह-दमोह में भी पीएम श्री एयर ऐंबूलेंस की सुविधा उपलब्ध


दमोह-दमोह में भी पीएम श्री एयर ऐंबूलेंस की सुविधा उपलब्ध


दमोह-दमोह में भी पीएम श्री एयर ऐंबूलेंस की सुविधा उपलब्ध


दमोह, 24 जुलाई (हि.स.)। आमजन को बेहतर सुविधाओं को प्रदान करने के लिये भारत सरकार और प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। दमोह को एक और सुविधा मिलने जा रही है जिसमें गंभीर रूप से बीमार या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को उच्चस्तरीय चिकित्सा प्रदान करने के लिये पीएम श्री एयर एम्बूलेंस सुविधा प्रारंभ की गयी है। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि बीपीएल कार्ड धारकों एवं गंभीर घायल को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पडेगा, जबकि पीएम श्री एयर एम्बूलेंस की सुविधा प्राप्त करने के लिये अन्य को निर्धारित शुल्क का वहन करना पडेगा।

दमोह जिले के लिये डा.विक्रांत सिंह चौहान को इसका नोडल बनाया गया है कि आमजन सुविधा के लिये मोबाईल नंबर 91117-77858 पर संपर्क कर सकते हैं।

उन्‍होंने बताया कि सडक, औघोगिक दुर्घटना,प्राकृतिक आपदा पीडितों के लिये अविलंब निःशुल्क परिवहन सेवा प्रदान की जायेगी। डा.चौहान ने बताया कि गंभीर रोगियों के लिये उन्नत चिकित्सा संस्थानों में उपचार के लिये हवाई सुविधा जिसमें हृदय, श्वांस, तंत्रिका संबधी, बीमारियां शिशुओं के स्वास्थ्य समस्याओं जोखिम पूर्ण गर्भधारण जैसी 13 प्रकार की विधाओं में 80 प्रकार की बीमारियों को चिंहित किया गया है।

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिये यह सुविधा निःशुल्क होगी इनको प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर आयुष्मान के चयनित उच्च स्तरीय चिकित्सालयों तक पहुंचाया जायेगा। डा.चैहान ने बताया कि सेवा का संचालन दिन के समय भोपाल स्थित कमांड सेंटर से होगा जो 108 से कनेक्ट रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव