Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली/लंदन, 24 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय से सैंड्रिंघम एस्टेट में शिष्टाचार भेंट की। यह एस्टेट सम्राट का ग्रीष्मकालीन निवास है। विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार देर रात विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने किंग चार्ल्स के स्वास्थ्य में सुधार और राजकीय जिम्मेदारियों में उनकी सक्रिय वापसी पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच स्वास्थ्य और सतत जीवनशैली को लेकर व्यापक चर्चा हुई, जिसमें आयुर्वेद और योग जैसे विषयों पर विशेष जोर रहा। प्रधानमंत्री ने इन भारतीय परंपराओं को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के उपायों पर अपने विचार साझा किए।
भारत-ब्रिटेन संबंधों में नई ऊर्जा की उम्मीद
मुलाकात के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर को ऐतिहासिक बताया गया, जो द्विपक्षीय संबंधों को नई गति प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री ने भारत की नवीकरणीय ऊर्जा और सतत विकास के क्षेत्र में हुई प्रगति से सम्राट को अवगत कराया।
दोनों नेताओं ने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय स्थिरता पर साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग के विभिन्न आयामों पर भी चर्चा की।
कॉमनवेल्थ में साझा पर चर्चा
प्रधानमंत्री और सम्राट ने कॉमनवेल्थ देशों के बीच सहयोग को लेकर भी बातचीत की और भारत-ब्रिटेन के बीच संयुक्त प्रयासों की संभावनाओं पर विचार किया।
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किंग चार्ल्स की भागीदारी
प्रधानमंत्री मोदी ने किंग चार्ल्स को ‘एक पेड़ मां के नाम’ हरित अभियान में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें एक पौधा भेंट किया, जिसे आने वाले शरद ऋतु मौसम में सैंड्रिंघम एस्टेट में रोपा जाएगा।
मुलाकात के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय को भारत आने के लिए राजकीय यात्रा का न्योता भी दिया और उनके आतिथ्य के लिए आभार जताया।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय