Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते (सीईटीए) पर हस्ताक्षर के बाद आज लंदन में भारत और ब्रिटेन के व्यापारिक नेताओं से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को एक्स पर इसकी जानकारी साझा की। बैठक में दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए। दोनों नेताओं ने उन्हें व्यापार, निवेश और नवाचार साझेदारी को मजबूत करने के लिए सीईटीए से पैदा होने वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
सीईटीए के ठोस लाभों पर प्रकाश डालते हुए दोनों नेताओं ने दोनों देशों के प्रमुख उत्पादों और नवाचारों से जुड़ी प्रभावशाली प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। इन प्रदर्शनियों में रत्न एवं आभूषण, इंजीनियरिंग उत्पाद, गुणवत्तापूर्ण उपभोक्ता उत्पाद और उन्नत तकनीकी समाधान शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा