अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला पीडीए का बुल्डोजर, खाली कराई गई 45 बीघा जमीन
अवैध प्लाटिंग को जमींदोज करते हुए पीडीए बुल्डोजर का छाया चित्र


प्रयागराज, 24 जुलाई (हि.स.)। भू-माफियाओं एवं अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को पीडीए की प्रवर्तन टीम ने लगभग 45 बीघे में की गई अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त किया। अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही तीन लोगों के अवैध निर्माणाधीन मकान को सील किया गया।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा ने बताया कि पीडीए के जोन पांच एवं उप जोन 5 बी के क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त किया गया। अभियान के तहत दक्षिणी झूंसी के कनिहार हेतापुर गांव में आलोक मिश्रा व अन्य लोग मिलकर बगैर मानचित्र और बगैर लेआउट के ही अवैध ढंग से लगभग 10 बीघा जमीन पर प्लाटिंग कर रहे थे। जिसे जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया। इसी तरह शहजादे प्रधान एवं अन्य लोग लगभग 15 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। जिसे जेसीबी लगाकर जमींदोज कर दिया गया। इसी तरह झूंसी के नीवीं के लीलापुर रोड के किनारे लगभग चार बीघा जमीन पर पंकज दुबे और अन्य लोग अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेसीबी लगाकर जमींदोज कर दिया गया ‌। इसी क्रम में झूंसी के दैलतपुर बजहा गांव में अवैध रूप से लगभग आठ बीघा जमीन पर लल्ला सिंह , गुड्डू सिंह अवैध प्लाटिंग कर रहे थे, जिसे पीडीए के प्रवर्तन टीम ने जेसीबी लगाकर जमींदोज कर दिया गया। इसी गांव में धर्मेंद्र पाल द्वारा लगभग आठ बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे। जिसे जेसीबी लगाकर जमींदोज किया गया। अभियान के तहत अवैध प्लाटिंग को जमींदोज करने के बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए झूंसी थाने में तहरीर दी गई है। इसी क्रम में जोनल अधिकारी गौरव कुमार मल्ल के नेतृत्व में जोन 6 और उप जोन 6 बी में अवैध निर्माण के खिलाफ कारवाई करते हुए रंगपुरा गांव में शिव प्रसाद यादव के अवैध निर्माणाधीन मकान को सील किया गया, भदरी निवासी रानी देवी और अरविन्द मौर्य के अवैध निर्माणाधीन मकान को सील किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल