Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। क्रीड़ा भारती द्वारा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला विशेष कार्यक्रम ऑपरेशन विजय- कारगिल राष्ट्रभक्ति और वीरता की अद्वितीय मिसाल बनेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को कारगिल युद्ध की गौरवगाथा और सैनिकों के साहस से अवगत कराना है।
प्रांत सचिव ओमप्रकाश पुरोहित ने बताया कि इस युद्ध प्रदर्शन में लगभग 800 प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें एनसीसी कैडेट्स, बीएसएफ, नागरिक सुरक्षा बल, स्काउट्स और अन्य युवा सैनिक वेशभूषा में भाग लेंगे। ये प्रतिभागी प्रतीकात्मक हथियारों, गोला-बारूद और फायर शॉट्स, रॉकेट, के साथ दुश्मन पर जवाबी कार्रवाई करते हुए कारगिल युद्ध के दृश्य सजीव करेंगे। बीएसएफ द्वारा प्रतिभागियों को पूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है ताकि युद्ध प्रदर्शन यथार्थ और प्रेरक बन सके। महानगर अध्यक्ष एवं प्रचार प्रमुख वरुण धनाडिया ने बताया कि यह युद्ध प्रदर्शन करीब आठ किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला होगा, जिसमें 12 ट्रूप्स भाग लेंगी। प्रत्येक ट्रूप में लगभग साठ सदस्य होंगे, जो विभिन्न पहाडिय़ों से होते हुए टाइगर हिल की ओर अग्रसर होंगे। युवक-युवतिया दोनों इस प्रदर्शन में समान भागीदारी निभाएंगी।
उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध की प्रमुख चोटियों जैसे टाइगर हिल, तोलोलिंग, चोरबाटला, जुबेर हिल आदि का प्रतीकात्मक निर्धारण विभिन्न पहाडिय़ों पर किया गया है। युद्ध के दौरान प्रत्येक ट्रूप के साथ दो अनुभवी लीडर मार्गदर्शन करेंगे। संयोजक कमल जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम का युद्ध प्रदर्शन सुबह सात से नौ बजे तक विभिन्न पहाडिय़ों पर आयोजित होगा। इसके बाद टाइगर हिल विजय समारोह आयोजित किया जाएगा। समापन व सम्मान समारोह वन विभाग चौकी, रावटी रोड पर होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश