नवादा में दहेज की खातिर नव विवाहिता की हत्या, सास गिरफ्तार
गिरफ्तार करती पुलिस


नवादा,24 जुलाई (हि.स.)। दहेज दानवों नें गुरुवार को दहेज की लालच में एक नव विवाहिता की निर्मम हत्या कर उसे आत्म हत्या का रूप देने का पुरा प्रयास किया। लेकिन पुलिस और परिजन की तत्परता से वे लोग अपने मंशुबे में कामयाब नहीं हो सके।

घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के धनमा गांव की है। जहां सुमन शर्मा की बहू 20 वर्षीय राखी कुमारी की हत्या गुरुवार को ससुराल वालों नें कर दिया। मृतक राखी की शादी दो महीने पूर्व हीं 11 मई को हुई थी।

थाना में दिए गए आवेदन में मृतक के पिता जिले के हीं अकबरपुर प्रखंड के रूनीपुर निवासी सुबोध ठाकुर नें बताया की शादी के वक्त ससुराल वालों को हैसियत के अनुसार नगद और उपहार भी दिया था। लेकिन शादी के बाद हमलोगों से बार- बार फोन कर दहेज देने की मांग की जाने लगी। नहीं दिए जाने पर बेटी को जान से मार देने की लगातार धमकी भी दी जाती थी।

गुरुवार को मेरे दामाद नें फोन कर मुझे अपना घर आने को कहा। जिसपर मैंने दो - चार दिनों बाद आने को कहा। मेरे इतना कहने के बाद दामाद नें अपने मोबाइल का स्विच ऑफ कर दिया। इसके कुछ देर बाद हीं बेटी की गोतनी कैली देवी पति राहुल शर्मा नें मुझे फोनकर कहा की आपकी बेटी फांसी लगाकर मर गई है।

हत्या की सूचना पुरे इलाके में आग की तरह फैल गई और आसपास के लोग घटना स्थल पर जुट गए। जानकारी मिलते हीं बेटी के ससुराल धनमां दोपहर एक बजे के करीब परिजनों के साथ गए ।तो वहां मेरी बेटी का शव रखा मिला। आसपास के लोगों और नजदीकी संबंधियों से पता चला कि बेटी को जबरदस्ती कमरा में बंद कर उसका गला दबाकर हत्या कर दिया गया है। हत्या की जानकारी हिसुआ थाना को दिया गया।

सूचना पाकर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआई रूपा कुमारी, धनवीर कुमार घटना स्थल पहुंचे जहाँ जरुरी साक्ष्य संकलन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घर में मौजूद रहे सास बर्फी देवी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का आरोप परिजनों नें दामाद रोहित शर्मा, ससुर सुमन शर्मा, भैसूर राहुल शर्मा, गोतनी कैली देवी और जिले के हीं नारदिगंज थाना क्षेत्र के लोहड़ा निवासी ननद पूजा कुमारी और उसके पति राहुल कुमार शर्मा पर लगाते हुए कार्यवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन