Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीजापुर, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोदकपल्ली में प्रेरणादायक आयोजन में आज गुरूवार काे शिक्षक अनिल कुमार जाटव ने अपने पुत्र के जन्म दिवस पर विद्यार्थियों के लिए न्योता भोज का आयोजन कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी पी. नागेंद्र, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास एटला एवं प्रधान पाठक मकबूल अहमद सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत दक्ष बीजापुर कार्यक्रम (शैक्षणिक सत्र 2024-25) के तहत चयनित कक्षा 8वीं के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विद्यालय में सम्मानित किया गया। प्रधान पाठक मकबूल अहमद द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा अनिल कुमार जाटव द्वारा स्कूल बैग, पेन व मंच चॉकलेट भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। बच्चों को यह सामग्री विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कर-कमलों द्वारा भेंट की गई। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और ऐसे प्रयासों को शिक्षा जगत के लिए प्रेरणास्पद बताया। विद्यालय में आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों, शिक्षकों व समुदाय के बीच सशक्त जुड़ाव का प्रमाण बना, जिससे न केवल छात्रों को प्रोत्साहन मिला, बल्कि विद्यालय परिवेश में आनंद, प्रेरणा और विश्वास का वातावरण भी सृजित हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे