Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
तीज उत्सव में महिलाओं ने बिखेरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंग, कविता वर्मा बनीं तीज क्विनपांच दिव्यांगजनों को वितरित किए गए कृत्रिम अंगहिसार, 24 जुलाई (हि.स.)। भारत विकास परिषद चन्द्रशेखर आजाद शाखा के दायित्व ग्रहण समारोह, तीज महोत्सव एवं कृत्रिम अंग वितरण के भव्य कार्यक्रम का जहाजपुल स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा दायित्व ग्रहण एवं कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम के उपरांत तीज महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें तीज क्विन, गायन, नृत्य, मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शाखा के अध्यक्ष रोहताश कुमार ने गुरुवार काे बताया कि तीज क्विन का खिताब कविता वर्मा को मिला तथा प्रथम रनर अप उमा शर्मा व द्वितीय रनर अप कविता जांगड़ा रहीं। नृत्य प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में साक्षी/रियान प्रथम, काव्या द्वितीय व ऋषिका तृतीय रहे। नृत्य के वरिष्ठ वर्ग में कविता जांगड़ा प्रथम, कविता वर्मा द्वितीय व नीलम तृतीय स्थान पर रहीं। मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में यति शर्मा प्रथम, काव्या द्वितीय व प्रिंयका तृतीय रहीं। गायन प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम यति वत्स, द्वितीय निष्ठा, तृतीय जैसमीन रहीं तथा वहीं वरिष्ठ वर्ग में सत्यवती प्रथम, कृष्णा द्वितीय व निष्ठा तृतीय स्थान पर रही। कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम के दौरान दो बच्चों सहित कुल पांच दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरित किए गए। मंच का संचालन आचार्य पवन वत्स ने किया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका राखी जोशी, अंतर्राष्ट्रीय कत्थक नृत्यांगना, प्रीति शर्मा प्रसिद्ध नृत्य कलाकार एवं रेखा शर्मा ने निभाई।शाखा सचिव बंता सिंह ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद शाखा की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अध्यक्ष भाविप, हरियाणा पश्चिम के जिला हिसार के समन्वयक ऋषिराज बुड़ाकिया ने शाखा के अध्यक्ष, सचिव, वित्त सचिव तथा नये सदस्यों को दायित्व की शपथ दिलवाई एवं भारत विकास परिषद् का संक्षिप्त परिचय दिया। महिपाल यादव, राष्ट्रीय टीम सदस्य भाविप (सेवा) ने भाविप की विभिन्न शाखाओं के कार्यों का ब्यौरा दिया।हिसार के वार्ड नं.10 की नगर पार्षद साक्षी शर्मा दायित्व ग्रहण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं, जबकि अध्यक्षता ऋषिराज बुड़ाकिया जिला समन्वयक भाविप, हिसार ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिकिशन शर्मा, डॉ. विवेक शर्मा, गगन शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष भाविप, हरियाणा पश्चिम उपस्थित रहे तथा प्रकल्प प्रमुख धीरज शर्मा, हरिकिशन शर्मा, जगतपाल, राकेश चराया थे।कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविन्द्र शाण्डिल्य, व्यवसायी एवं समाजसेवी तथा विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण शर्मा, जोगेन्द्र सिंह मलिक, सुशील कौशिक मंगाली, पूर्व प्रधान युवा ब्राह्मण सभा, महिपाल यादव, राष्ट्रीय टीम सदस्य भाविप (सेवा) मौजूद रहे तथा प्रकल्प प्रमुख हवा सिंह, रामफल वशिष्ठ, नरेश शर्मा व महेन्द्र जांगड़ा रहे।तीज महोत्सव के मुख्य अतिथि रत्न लाल शर्मा प्रधान, जिला ब्राह्मण सभा, हिसार तथा अति विशिष्ट अतिथि सुमन यादव, नगर पार्षद वार्ड नं. 14 एवं विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र कुमार, नगर पार्षद, हुकमचंद गोयल उपाध्यक्ष (संस्कार), भाविप हरियाणा पश्चिम उपस्थित हुए। प्रकल्प प्रमुख रेणुु सागू, रीटा, नेहा शर्मा, सीमा दत्त, सुरभि शर्मा, निर्मला शर्मा व डॉ. रेखा रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर