अब किसानों को व्हाट्सएप से सीधा मिलेगा खेती का ज्ञान
हिन्दुस्थान समाचार


मीरजापुर, 24 जुलाई (हि.स.)। सब्जी किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! अब खेती से जुड़ी वैज्ञानिक सलाह, तकनीक और सरकारी योजनाओं की जानकारी मोबाइल की स्क्रीन पर सीधे मिलेगी। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, अदलपुरा ने डिजिटल युग के साथ कदम मिलाते हुए “ICAR-IIVR VARANASI” नाम से अपना आधिकारिक व्हाट्सएप्प चैनल लॉन्च कर दिया है।

यह पहल विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत शुरू की गई है, जिसका मकसद है, खेत तक सीधे वैज्ञानिक जानकारी पहुंचाना। किसान इस चैनल को फॉलो कर फसल की तैयारी, मौसम आधारित सलाह, रोग-कीट नियंत्रण, जैविक उत्पाद, और उत्पादन तकनीकों पर वीडियो व एडवाइजरी समय पर पा सकेंगे।

इस नई पहल को लेकर संस्थान के मीडिया सेल प्रमुख व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि यह चैनल किसानों को “सीधे संवाद” का मंच देगा, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान भी फटाफट होगा। यानी अब न कोई लंबी प्रतीक्षा, न कृषि विभाग के चक्कर। समाधान एक क्लिक दूर।

संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने इसे किसानों से मिली ज़मीनी प्रतिक्रियाओं पर आधारित “जरूरत की पहल” बताया। उन्होंने अपील की कि देश के हर सब्जी उत्पादक किसान, एफपीओ, एनजीओ और कृषि से जुड़े अधिकारी इस डिजिटल मुहिम से जुड़ें और प्रयोगशाला से खेत तक तकनीक को पहुंचाने में भागीदार बनें।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा