वाहन की फोटो खिचेंगी तभी होगी आरसी रिनेवल और फिटनेस
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय


जयपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार रोकने के लिए प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने एक अभिनव पहल शुरू की है। अब आरसी रिनेवल या फिटनेस करवाने के लिए वाहन की फोटो खिंचवाना जरुरी है। इसके लिए वाहन को आरटीओ कार्यालय लाना होगा। इससे पहले घर बैठे आरसी रिनेवल या फिटनेस बिना वाहन के आरटीओ कार्यालय लाए ही कर दी जाती थी। इससे कबाड हो चुके वाहन भी सड़कों पर दौड़ते नजर आते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन की फोटो खिंचने का नया नियम गुरुवार से ही लागू किया है। वाहन की फोटो आरटीओ निरीक्षक की मौजूदगी में खिंची जाती है और इस फोटो को वाहन के दस्तावेजों के साथ जमा करवाना होता है। इसके बाद ही दस्तावेजों को लेकर आगामी कार्रवाई की जाती है।

नहीं रुक रहीं दलालों की घुसपैठ

आरटीओ कार्यालय में आमजन को सुरक्षा गार्ड घुसने नहीं देते , लेकिन दलालों की घुसपैठ लगातार जारी है। आज भी पूर्व की भांति दलालों के काम आरटीओ में धडल्ले से हो रहे है। हालांकि अब सभी काम आरटीओ ने ऑनलाइन कर दिए है। लेकिन कागजी कार्रवाई सहित अन्य काम आमजन के बस की बात नहीं होती है। ऐसे में आमजन को अभी भी अपने कामों के लिए दलालों के सम्पर्क करना पड़ता है। दलालों की घुसपैठ रोकने के लिए परिवहन विभाग को सभी कामों की प्रक्रिया का सरलीकरण करना होगा। हालांकि नए आरटीओ अधिकारी के आने के बाद दलालों की घुसपैठ पर काफी हद तक लगाम लगी है। लेकिन आरटीओ कार्यालय के बाहर सड़क पर दलालों ने कब्जा जमा रखा है। इससे दिनभर आरटीओ कार्यालय के बाहर यातायात जाम लगा रहता है। अब हर दस्तावेज आमजन को मिल रहा ऑनलाइन, कॉपी रखने का झंझट खत्म परिवहन विभाग ने आरसी, लाइसेंस सहित अन्य सभी जरुरी दस्तावेज ऑनलाइन दे रहा है। पहले की तरह अब आरसी और लाइसेंस की कार्ड के रुप में नहीं मिलता है। इससे आमजन का लाइसेंस व आरसी बनवाने के खर्चे में कमी आई है। नया वाहन लेने या पुराने वाहन की आरसी और लाइसेंस अब परिवहन विभाग वाहन मालिक व लाइसेंस धारक को पीडीएफ के रुप में मैसेज कर भेज रहा है। इन वाहन मालिक या लाइसेंस धारक डाउनलोड कर मोबाइल में सेव रख सकता है और जरुरत पडऩे पर पुलिस या आरटीओ को दिखा सकता है।

जयपुर आरटीओ राजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि आरसी रिनेवल या फिटनेस करवाने आने वाले वाहन मालिक को परिवहन निरीक्षक के सामने वाहन की फोटो करवाने का नया नियम लागू किया है। इससे फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार रुकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश