पटना में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने जमकर चलाए वाटर कैनन
एनएसयूआइ के नेताआ पर वाटर डालती पुलिस


पटना, 24 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार काे बिहार में रोजगार, नौकरियों और अन्य मुद्दों को लेकर पटना में जोरदार प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ता बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए मार्च निकाल रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। इस बीच प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करने लगे, जिससे पुलिस के साथ उनकी जमकर झड़प हो गई। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया,जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई।

कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान कई बार धक्का-मुक्की और नारेबाजी की । पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। करीब 45 मिनट तक चले इस प्रदर्शन में कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई नेताओं ने पुलिस पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया। कुछ छात्रों के कपड़े फाड़े जाने और अभद्र व्यवहार की शिकायत भी सामने आई है।एनएसयूआई कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ रोजगार, शिक्षा और युवाओं के भविष्य से जुड़े मुद्दों को लेकर जवाबदेही की मांग कर रहे थे।

वाटर कैनन के प्रयोग पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने कहा कि जब भी आप सरकार से सवाल पूछेंगे, तब यह दमनकारी रवैया अपनाया जाता है। इसमें पुलिस की नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की विफलता है। घटना के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी