Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनाैल, 24 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में गुरुवार को ‘रोड रूल्स-लाइफ टूल्स’ विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नारनौल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीलम कुमारी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने की।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा ने सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी नागरिकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। इसी क्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीलम कुमारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका, इसके कानूनी जागरूकता अभियानों एवं लोक अदालतों की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने वर्तमान समय में सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए युवाओं से कानून का सम्मान करने और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अवश्य ही विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुत ज्ञान से प्रतिभागी लाभांवित होंगे। विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो पवन कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को नागरिक उत्तरदायित्व निभाने हेतु प्रेरित किया और सड़क अनुशासन को जीवन रक्षक अभ्यास बताया।
इस मौके पर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला