Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनाैल, 24 जुलाई (हि.स.)। नारनौल में लघु सचिवालय के सामने एक किरयाना की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गुरूवार को नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार को सांत्वना देते हुए सरकार से नुकसान की भरपाई करवाने का आश्वासन दिया है। वहीं पीड़ित दुकानदार ने दमकल विभाग पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार गांव ढाणी किरारोद निवासी तथा सैनी सभा के कोषाध्यक्ष बलवंत सिंह ने अपने चाचा के साथ मिलकर नारनौल में लघु सचिवालय के सामने किरयाना की दुकान की हुई है। इस दुकान में वह किरयाना के सामान के अलावा फोटोकॉपी व साइबर कैफे का काम भी करता है। बुधवार रात को दुकान के पीछे बनी कालोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने उसे फोन करके सूचना दी कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है। जिसके बाद वह अपने गांव से दुकान पर पहुंच गया।
बलवंत सिंह ने बताया कि दुकान में पहुंचने के बाद उसने देखा कि वहां पर एक पुलिस की गाड़ी खड़ी हुई है। दमकल की कोई गाड़ी वहां पर मौजूद नहीं थी। जबकि फोन करने वाले व्यक्ति ने जब उसको फोन किया तभी उसने दमकल को भी फोन कर दिया था। इसके बावजूद वहां उसके पहुंचने तक भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची। दमकल गाड़ी के देरी से आने पर सवाल उठाते हुए पीड़ित दुकानदार ने कहा कि फोन करने के आधा घंटे तक दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। वहीं मौके पर पहुंचने में दमकल गाड़ी को केवल दस मिनट का समय लगता है। यदि समय रहते दमकल की गाड़ी आ जाती तो इतना नुकसान नहीं होता।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला