Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनाैल, 24 जुलाई (हि.स.)। नारनौल में होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए गुरूवार को एसडीएम कनीना डॉ जितेंद्र सिंह ने फ्लाइंग स्क्वायड और ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली।
बैठक में डॉ सिंह ने स्पष्ट किया कि सरकार और जिला प्रशासन का मुख्य फोकस वर्तमान में सीईटी परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष आयोजन पर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को इस मामले की गंभीरता को समझते हुए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने का निर्देश दिया। एसडीएम कनीना ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारी स्वयं इसके लिए जिम्मेदार होगा। उन्होंने सभी को पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ कार्य करने पर जोर दिया ताकि परीक्षा की शुचिता बनी रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला